कौन हैं जीशान अंसारी? IPL के डेब्यू मैच में ही काटा गदर
जीशान ने आज हैदराबाद की तरफ से डेब्यू किया. पहले ही मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 42 रन दिए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट चटकाए. जीशान ने जैक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डू प्लेसिस और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आउट किया.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन में युवा खिलाड़ियों की एक नई लहर देखने को मिल रही है. भारत के गली-मोहल्लों और शहरों में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को आईपीएल ने एक बड़ा मंच प्रदान किया है. हर मैच में कोई न कोई नया सितारा चमक रहा है. इसी बीच, सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 साल के युवा स्पिन गेंदबाज जीशान अंसारी को डेब्यू का मौका दिया. उन्होंने अपने पहले ही मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया.
ल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका
जीशान अंसारी को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 42 रन दिए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट चटकाए. जीशान ने जैक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डू प्लेसिस और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आउट किया, जिससे वह पूरे मैच में चर्चा का विषय बन गए.
जीशान अंसारी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख रुपये में खरीदा था. घरेलू क्रिकेट और उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. 2024 सीजन में उन्होंने केवल 12 मैचों में 24 विकेट झटके थे, जिसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
ऋषभ पंत और ईशान किशन के साथ खुले चुके हैं जीशान अंसारी
जीशान ने 2016 में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ यूथ वर्ल्ड कप खेला था. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों जैसे ऋषभ पंत, ईशान किशन, सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर के साथ भी खेला था. इसके बाद उन्हें 2020 में उत्तर प्रदेश की घरेलू टीम में खेलने का मौका मिला और अब वह आईपीएल में अपने टैलेंट को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं.