सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन गेंदबाजी करने क्यों नहीं आए बुमराह? चौंकाने वाली है वजह
सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने नहीं आए हैं. ऐसे में विराट कोहली ने बुमराह की गैरमौजूदगी में कप्तानी की. बुमराह दूसरी पारी में बॉलिंग करने क्यों नहीं आए. यहां जानिए उनके गेंदबाजी ना करने का क्या कारण है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली है. इसके बाद टीम इंडिया WTC फाइनल से बाहर हो गई है. अब जून में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच WTC फाइनल खेला जाएगा. इस बीच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट मैच में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ड्रेसिंग रूम लौट गए थे. मैच के तीसरे दिन बुमराह बल्लेबाजी करने तो आए लेकिन गेंदबाजी करने नहीं आए. ऐसे में विराट कोहली ने बुमराह की गैरमौजूदगी में कप्तानी का भार संभाला हुआ है.
बुमराह ने दूसरे दिन लंच के बाद सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की, जिसके पश्चात उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था. तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इस विषय पर प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलासा करते हुए बताया कि बुमराह को कमर (बैक स्पाज्म) में दिक्कतें है. 'बैक स्पाज्म' का अर्थ कमर की मांसपेशियों में अकड़न को कहते हैं, जिससे बहुत ज्यादा दर्द का आभास होता है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की चोट की गंभीरता पर बात करते हुए बताया, "उन्हें कमर में समस्या है और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं." एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बुमराह बैटिंग करने के लिए फिट हैं और ऐसा हुआ भी क्योंकि तीसरे दिन बुमराह बैटिंग करने आए, लेकिन शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.
भारत के लिए चिंता बनी बुमराह की चोट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट खासतौर पर टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए टीम के लीड गेंदबाज की गैरमौजूदगी अवश्य ही भारत के लिए चिंता का विषय है. एक दूसरी चिंता का विषय है कि बहुत जल्द ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है और उससे पहले भारतीय टीम को कामना करनी होगी कि बुमराह की चोट अधिक गंभीर ना हो.