मेलबर्न में क्यों गुस्सा हुए कोहली? 19 साल के खिलाड़ी ने विराट को मारा कंधा, Video वायरल
मेलबर्न के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेब्यू कर रहे 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली, जिसमें अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में 19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने अपना डेब्यू किया है. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने आड़े-टेड़े शॉट लगाकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जमकर चौके और छक्के लगाए. मगर चौथे टेस्ट के पहले दिन जब कोंस्टस चौके-छक्के लगा रहे थे, तब उनका विराट कोहली से आमना-सामना हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कोहली को सैम कोंस्टास ने मारा कंधा
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद जब प्लेयर्स दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे तो उसी समय कोहली जिनके हाथ में गेंद भी थी वह पिच की तरफ से निकल रहे थे, इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे सैम कोंस्टास का कंधा कोहली के कंधे से जाकर भिड़ गया./ हालांकि कंधा लगने के बाद कोहली आगे की तरफ बढ़ गए थे लेकिन इसी दौरान सैम ने उनसे कुछ कहा तो कोहली ने फिर पलटकर उन्हें जवाब दिया.
मेलबर्न के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेब्यू कर रहे 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली, जिसमें अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.
Kohli and Konstas come together and make contact 👀#AUSvIND pic.twitter.com/adb09clEqd
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
विराट कोहली और सैम कोंस्टस की बहस इससे पहले जोर पकड़ती तभी अंपायरों ने बीच-बचाव किया. वहीं कोंस्टस के साथी उस्मान ख्वाजा ने भी उन्हें समझाया. इसी पारी में मोहम्मद सिराज ने भी 19 वर्षीय कोंस्टस को स्लेज किया था, जिसके बाद उन्होंने खूब चौके और छक्कों की बारिश की. बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 21 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह के एक ही ओवर में 18 रन बटोर कर पूरी टीम इंडिया को चौंकाया.
60 रनों की पारी खेलकर लौटे पवेलियन
सैम कोंस्टास अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में काफी आत्मविश्वास में दिखाई दिए जिसमें उन्होंने अब तक इस सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को भी 2 छक्के लगाए. सैम ने टी20 क्रिकेट अंदाज में बल्लेबाजी की और काफी रनों की गति को तेज रखने का काम किया. अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंदों में ही पूरी कर ली। वहीं वह 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. सैम ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.