दिल्ली कैपिटल्स को जिसने अकेले दम पर दिलाई थी जीत, वो Playing 11 से बाहर क्यों? जानिए वजह
आज विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. खास बात ये है कि दिल्ली की प्लेइंग इलेवन से आशुतोष शर्मा का नाम गायब है. आपको बता दें कि दिल्ली को पिछला मुकाबला आशुतोष शर्मा ने ही जिताया था. उन्होंने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ 30 गेंदों में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन ने अपने पहले हफ्ते को पूरा कर लिया है. अब दूसरे डबल हेडर का रोमांच शुरू हो गया है. इस सुपर संडे को पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.
केएल राहुल की टीम में वापसी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मैच खास है क्योंकि उनके स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है, जो पहले मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे. हालांकि, जहां केएल राहुल की वापसी हुई है. वहीं पिछले मैच में टीम को जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को इस मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली.
फैंस को यह देखकर हैरानी हुई कि आशुतोष शर्मा का नाम प्लेइंग-11 में नहीं था, जिन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में अपनी शानदार पारी से दिल्ली को जीत दिलाई थी. आशुतोष शर्मा ने उस मैच में 30 गेंदों पर 66 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे.
आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया गया शामिल
तो फिर ऐसा क्या कारण था कि इस मैच में उन्हें मौका नहीं मिला? दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया है. इसका मतलब है कि वह मैच के दौरान किसी भी समय टीम में शामिल हो सकते हैं और अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे, जैसे उन्होंने पहले मैच में किया था.