Paris Olympics: विनेश फोगाट की जीत से ज्यादा जापानी रेसलर की हार के चर्चे क्यों? कौन हैं युई सुसाकी

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट में भारत की शान कही जाने वाली विनेश फोगाट ने जापान की युई सुसाकी को महिला रेसलिंग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरा दिया. 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन सुसाकी गोल्ड मेडल की दावेदार मानी जा रही थी. इसलिए उनकी हार पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है. तो आइए जानते हैं कि आखिर इस जीत के बाद क्यों चर्चा हो रही है.

JBT Desk
JBT Desk

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा भार की कुशती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दरअसल इससे पहले विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर दुनिया को चौंका दिया था. विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापानी पहलवान युई सुसाकी को रोमांचक अंदाज में 3-2 से हराया. विनेश की जीत बहुत बड़ी है क्योंकि उन्होंने ओलंपिक चैंपियन और जापान की नंबर 1 खिलाड़ी को हराया.

इतना ही नहीं युई सुसाकी ने अपने करियर में आज तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हारा है. इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की आखिर विनेश फोगाट ने ऐसा कैसे कर दिया. विनेश फोगाट के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था क्योंकि यूई सुसाकी ने टोक्यो ओलंपिक फाइनल में एक भी अंक दिए बिना स्वर्ण पदक जीता था. इतना ही नहीं वह 5 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं.

कौन हैं  जापानी पहलवान युई सुसाकी

वहीं विनेश आज तक विश्व चैंपियनशिप नहीं जीत पाई हैं. इसके अलावा सुसाकी ने पिछले 14 साल में सिर्फ 5 मैच हारे हैं. इसीलिए उन्हें इस मैच में फेवरेट माना जा रहा था. हालांकि विनेश ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका दिया. इस अहम मुकाबले में विनेश ने खुद पर नियंत्रण रखा और संयम बनाए रखा. 

सुसाकी ने किया शानदार प्रदर्शन

मैच की शुरूआत से ही सुसाकी अपने आंदाज में आक्रमण कर रही थी. जबकि विनेश उन्हें दबाने की कोशिश कर रही थी. दोनों पहलवान एक दूसरे पर हमला कर रही थी. इस बीच सुसाकी के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए रेफरी ने उन्हें चेतावनी दी और सुसाकी को एक अंक भी दिया. इसके बाद सुसाकी ने अपने पैरों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन विनेश उनकी चाल से बच गईं. 

विनेश ने आखिरी वक्त में पलटी बाजी

हालांकि, कोई आक्रमण नहीं होने के कारण सुसाकी को एक अंक और मिला और उसने 2 अंक की बढ़त ले ली. फोगाट ने शुरुआत में सिर्फ डिफेंस पर ध्यान दिया लेकिन मैच के आखिरी क्षणों में उन्होंने आक्रमण किया जिसका सुसाकी के पास कोई जवाब नहीं था. जिससे विनेश इस मैच में अपनी बढ़त बनाते हुए मैच जीत गई और एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 

calender
06 August 2024, 06:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो