LSG के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए क्यों नहीं खेल रहे रोहित शर्मा?
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है, जिसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आकाश दीप अपना आईपीएल डेब्यू किया.

आईपीएल 2025 के मुकाबले में शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं. इस मैच में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पुष्टि की कि रोहित को ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिससे वह मैच के लिए फिट नहीं हो सके.
हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान कहा कि रोहित को अभ्यास के दौरान घुटने पर चोट लगी. इसलिए वह इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है, जबकि तिलक वर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया जा सकता है. ओपनिंग की जिम्मेदारी इस बार विल जैक्स और रयान रिकेल्टन संभालेंगे.
रोहित की फॉर्म और मुंबई इंडियंस की उम्मीदें
रोहित शर्मा का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने तीन मैचों में 0, 8 और 13 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस को उम्मीद होगी कि यह ब्रेक उनके लिए फायदेमंद साबित हो. पिछला मैच जीतने के बाद टीम इस मुकाबले में भी लक्ष्य का पीछा करने को लेकर आत्मविश्वास से भरी होगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स में भी बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपनी टीम में बदलाव किया है. चोट के कारण पिछले तीन मैचों से बाहर रहे आकाश दीप को एम सिद्धार्थ की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक तीन में से दो मुकाबले गंवाए हैं. इसलिए वे जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगी.