भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ दिखाई देता है. हालांकि एशिया कप 2023 में सुपर-4 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक बिल्कुल ही विपरीत दृश्य दिखाई दिया.
भारत-पाक मुकाबला होने के बावजूद स्टेडियम के अधिकतर स्टैंड पूरी तरह से खाली दिखाई दिए.
अब इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज ने ट्विटर पर नाराजगी जताने के साथ एक बड़ा सवाल भी एशियन क्रिकेट काउंसिल से पूछ दिया है.
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर स्टेडियम में दर्शकों के ना पहुंचने का एक बड़ा कारण टिकटों के महंगे दाम को बताया जा रहा है.
पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने अपने ट्वीट में खाली स्टैंड की फोटो लगाने के साथ लिखा कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस का इस तरह से रिएक्शन पहले कभी देखने को नहीं मिला.