WI vs IND: रविचंद्रन आश्विन ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ, बोले- "आप उनसे यही उम्मीद कर सकते हैं"
WI vs IND: रविचंद्रन अश्विन ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल की तारीफ की. जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया. अश्विन ने कहा कि आप यशस्वी से यही उम्मीद कर सकते हैं, वह बहुत तेज खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि वह अपने करियर में दूर तक जाएंगे.
WI vs IND: रविचंद्रन अश्विन ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की तारीफ की. जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर एक घंटे से ज्यादा समय तक काफी अच्छा खेल दिखाया, जहां दोनों ने मिलकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 80 रन जोड़े. ऐसे में गेंदबाजी में बेहतरीन प्रर्दशन करके पांच विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ की.
यशस्वी जायसवाल पर बोले रविचंद्रन अश्विन -
रविचंद्रन अश्विन ने प्रसारणकर्ता चैनल से यशस्वी जायसवाल के डेब्यू पर बात करते हुए कहा कि, "आखिरी ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी ने रिवर्स स्वीप किया. आप उनसे यही उम्मीद कर सकते हैं, वह बहुत तेज हैं और उम्मीद है कि वह दूर तक जाएंगे. हम अपनी तरफ से उनके लिए अच्छा माहौल बनाए रखने की उम्मीद करते हैं."
अश्विन ने की शानदार गेंदबाजी -
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने प्रदर्शन पर भी बात की. अश्विन ने कहा कि, "टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. पहले सत्र में पिच में नमी थी, गेंद धीमी हो गई और थोड़ा ज्यादा स्पिन करने लगी. निजी तौर पर मैंने अपने पहले स्पेल का आनंद लिया और बाद में थोड़ा और अनुकूलन करना पड़ा. पिच को देखकर आश्चर्य नहीं हुआ, मुझे उम्मीद थी कि यह थोड़ी और सूखी होगी. वेस्टइंडीज के मेरे पिछले दौरों में जब गेंद स्पिन करती थी, तो यह धीमी भी हो जाती थी."
🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
7⃣0⃣0⃣ wickets in international cricket for @ashwinravi99! 👌 👌
Well done! 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/P6u5w7yhNa
रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास -
रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है. इतनी सारी लीग के साथ, हम लीग के प्रदर्शन से प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मतलब हर समय खुद को और बेहतर बनाना है."
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 700 विकेट पूरे कर लिए है. इससे पहले भारतीय टीम की तरफ से अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस मुकाम तक पहुंच सके हैं.