WI World Cup history: वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज के बिना खेला जाएगा विश्व कप, 48 साल में पहली बार होगा ऐसा...

WI World Cup history: विश्व कप की शुरुआत से लेकर 48 सालों में अब पहली बार ऐसा होगा कि वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी। स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया है।

calender

WI World Cup history: एक समय में वनडे विश्व कप की चैंपियन माने जाने वाली टीम इस बार विश्व कप में नजर नहीं आएगी। 48 साल में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी। जी हां वेस्टइंडीज की टीम ICC वनडे विश्व कप क्वालीफायर से स्कॉटलैंड के हाथों 7 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से असफल रहा। टीम 40 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी।

दो बार बना विश्व विजेता -

वनडे विश्व कप के उद्घाटन सीजन में साल 1975 में वेस्टइंडीज की टीम विजेता बनी थी। इसके बाद दूसरे सीजन में एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम साल 1979 में विजेता बनी थी। हालांकि पहली बार वेस्टइंडीज ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर और दूसरी बार फिर से इसी मैदान में इंग्लैंड को 92 रन से मात देकर सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज करवाया था, लेकिन तीसरी बार वेस्टइंडीज का मुकाबला फाइनल में भारत से था, जिसमें कपिल देव की कप्तानी वाली टीम ने वेस्टइंडीज को हराते हुए पहली बार विश्व कप का खिताब हासिल किया था। 

टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भी रही विजेता -

गौरतलब हो कि कप्तान कपिल देव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज को 43 रन से मात दी थी। हालांकि वेस्टइंडीज 2 बार साल 2012 और साल 2016 में लगातार दो बार टी20 विश्व कप विजेता रह चुकी है। इस बीच साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम करने में सफल रही है।

विश्व कप में वेस्टइंडीज का सफर -

साल 1979 के बाद वेस्टइंडीज की टीम कभी भी विजेता नहीं बन सकी। वेस्टइंडीज साल 1987 और साल 1992 में लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। साल 1996 में वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच रन से मात खाकर टीम को एक बार फिर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता तय करना पड़ा। साल 1999, साल 2003, साल 2007 में भी वेस्टइंडीज शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई।

विश्व कप में नहीं होगी शामिल -

बता दें कि वेस्टइंडीज टीम के लगातार प्रयासों के बाद साल 2011 और साल 2015 में टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई, लेकिन साल 2019 में फिर लीग स्टेज पर ही टीम को बाहर होना पड़ा और आज साल 2023 में टीम स्कॉटलैंड के हाथों 7 विकेट से मात खाकर विश्व कप में अब शामिल भी नहीं हो पाएगी। First Updated : Sunday, 02 July 2023