WI World Cup History: कभी विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडीज का था दबदबा, आज हो गई है ऐसी दुर्दशा, जानिए वनडे विश्व कप का इतिहास

WI World Cup History: जब वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी, तब वेस्टइंडीज का विश्व क्रिकेट में दबदबा था. क्लाइव लॉयड के नेतृत्व में वेस्टइंडीज टीम से बाकी टीमें थर-थर कांपती थी.

WI World Cup History: क्रिकेट जगत में जिस वेस्टइंडीज का एकतरफा राज हुआ करता था, वो विश्व कप 2023 में खेलती हुई नहीं दिखाई देगी. विश्व कप क्वालिफायर में पहले नीदरलैंड और फिर स्कॉटलैंड ने हराकर वेस्टइंडीज टीम के सपने को चकनाचूर कर दिया है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब 50 ओवर के विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम खेलती हुई नजर नहीं आएगी.

कभी विश्व क्रिकेट में था दबदबा -

बता दें कि जब वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी, तब वेस्टइंडीज का विश्व क्रिकेट में दबदबा था. क्लाइव लॉयड के नेतृत्व में वेस्टइंडीज टीम से बाकी टीमें थर-थर कांपती थी. माइकल होल्डिंग, मैलकम मार्शल जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाज विकेट से ज्यादा अपने आपको बचाते हुए नजर आते थे. बल्लेबाजी में गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स के आगे विश्व का बड़े से बड़ा गेंदबाज पानी मांगता नजर आता था. साल 1975 और साल 1979 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा और क्लाइव लॉयड के नेतृत्व में टीम लगातार दो बार विश्व विजेता बनी.

1983 विश्व कप से बदल गया सब कुछ -

साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का गुरुर पहली बार तोड़ा. फाइनल मुकाबले में कैरेबियाई टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. यही से वेस्टइंडीज की विश्व क्रिकेट में हुकूमत कम होना शुरू हुई. साल 1996 के विश्व कप के अलावा वेस्टइंडीज की टीम एक बार भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची. अब इस साल वनडे विश्व कप के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम घर में बैठकर विश्व कप देखने के लिए मजबूर हो गई है.

वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन -

साल 1975 - विश्व विजेता.
साल 1979 - विश्व विजेता.
साल 1983 - फाइनल मुकाबले में मिली हार.
साल 1987 - ग्रुप स्टेज में बाहर.
साल 1992 - ग्रुप स्टेज में खत्म हुआ सफर.
साल 1996 - सेमीफाइनल में सपना हुआ चकनाचूर.
साल 1999 - ग्रुप स्टेज में बाहर.
साल 2003 - ग्रुप स्टेज में बाहर.
साल 2007 - सुपर 8 में सफर हुआ खत्म.
साल 2011 - क्वार्टर फाइनल में मिली मात.
साल 2015 - क्वार्टर फाइनल में मिली हार.
साल 2019 - ग्रुप स्टेज में बाहर.
साल 2023 - क्वालिफाई नहीं कर पाई.

calender
02 July 2023, 02:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो