क्या भारतीय टीम के अगले हैड कोच होंगे गौतम गंभीर? रिपोर्ट में दावा

Gautam Gambhir: भारतीय टीम का अगला हेड कौन होगा है? क्योंकि जून में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंडियन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. ऐसे में इस सवाल पर चर्चा शुरू हो गई है कि टीम का अगला हेड कोच कौन होगा?

JBT Desk
JBT Desk

Gautam Gambhir: भारतीय टीम का अगला हेड कौन होगा है? क्योंकि जून में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंडियन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. ऐसे में इस सवाल पर चर्चा शुरू हो गई है कि टीम का अगला हेड कोच कौन होगा? इस बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार में भी दावा किया जा रहा है कि हेड कोच की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं गंभीर ने इस पड़ के लिए अपना आवेदन भी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर की बीसीसीआई संग डील हो चुकी है. इस दौरान क्रिकबज की रिपोर्ट में भी दावा कर दिया है कि दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन गौतम गंभीर ही भारतीय टीम के अगले हैड कोच होंगे. 

IPL की खिताबी जीत के बाद गंभीर से माने जा रहे हैं दावेदार

इस साल 1 आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स  की तीसरी खिताबी जीत के बाद गंभीर हेड कोच पद के अहम दावेदार माने जा रहे हैं. गंभीर  2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वर्ल्ड कप टीम के चैम्प‍ियन ख‍िलाड़ी रह चुके हैं.  रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि गंभीर ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि वह इस पद को लेकर विचार कर रहे हैं. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई थी. ऐसी संभावना है कि उन्होंने इस भूमिका के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया है, हालांकि अभी तक किसी भी ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. 

इस बीच एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक जो बीसीसीआई के टॉप लेवल के अधिकारियों के बहुत करीब हैं, उन्होंने 'क्रिकबज; को बताया कि गंभीर को हेड कोच बनाने को लेकर डील हो गई है, इसे लेकर एलान होना बाकी है. वहीं के एक हाई-प्रोफाइल टीवी कमेंटेटर जो बीसीसीआई में होने वाली हर गत‍िव‍िध‍ियों रूबरू हैं, उन्होंने कहा कि गंभीर को हेड कोच बनाने के लिए कोश‍िश की जा रही है. हालांकि अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है. 

हेड कोच पद के लिए गंभीर और जय शाह के बीच हुई बात

वहीं रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि हेड कोच के पद के लिए बीसीसीआई सच‍िव जय शाह और गौतम गंभीर को लेकर बातचीत हुई है. इस बाचतीत में दोनों के बीच 'देश के लिए करना है' को केंद्र‍ित कर बातचीत हुई है. ऐसे में कोई भी भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच बनेगा , उसका कार्यकाल साढ़े 3 साल का होगा, जो 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा.  

calender
28 May 2024, 06:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!