भारत-पाकिस्तान खेलेंगे T20 सीरीज? सामने आई PCB की प्रतिक्रिया

IND vs PAK T20 Series Plan: अगले साल यानी 2025 में चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है. इसमें भारत हिस्सा लेगा या नहीं इस बार को लेकर कोई क्लियरटी नहीं है. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज को लेकर दोनों देशों में चर्चा हो रही है. इस पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने साफ किया है कि ये सीरीज होगी या नहीं!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

IND vs PAK T20: चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान में होने वाली है. इसे लेकर दुनियाभर में चर्चा चल रही है कि भारत इसमें शामिल होने जाएगा कि नहीं? कहा जा रहा है कि BCCI ने ICC को अपने मैच दुबई या श्रीलंका में कराने के लिए प्रस्ताव दिया है. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच एक टी-20 सीरीज को लेकर भी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है PCB ने इस संबंध में प्रस्ताव दिया है. हालांकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर अपना रुख साफ कर दिया है.

हाल ही में खबर आई थी कि भारत और पाकिस्तान टी20 सीरीज खेल सकते हैं. इसके लिए पाकिस्तान ने प्रस्ताव दिया है. तभी से इस बात की चर्चा चल रही थी कि चैंपियन ट्रॉफी खेलने पर अभी असमंजस की स्थिति है. इस बीच टी-20 सीरीज की चर्चा किस आधार पर हो रही है और ये कैसे संभव है.

PCB ने किया साफ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने न्यूट्रल वेन्यू की इस चर्चा पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस तरह का कोई प्लान नहीं है. PCB ने कहा कि उसने भारत के साथ टी20 सीरीज खेलने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है. अभी उनका ध्यान केवल चैंपियन ट्रॉफी की तायारी पर है. वो इसके आयोजन की व्यवस्था पर लगे हैं.

BCCI को सरकार के रुख का इंतजार

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है. हालांकि, अभी इस बात की स्पष्टता नहीं है कि भारत इन मैचों को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगा कि नहीं. इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कह चुका है कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.

क्या चाहते है PCB?

कहा जा रहा है कि कोलंबो की बैठक में पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट को मंजूरी और ICC तथा BCCI का आश्वासन प्राप्त करना चाहता था कि भारत उनके यहां मैच खेलने आए. बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. इसका कारण दोनों देशों के बीच के आपसी मामले हैं.

calender
23 July 2024, 09:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो