IND vs SA: क्या भारत-साउथ अफ्रीका पहले वनडे में बारिश बनेगी विलेन? जानें जोहान्सबर्ग के मौसम का मिजाज

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 17 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें जोहान्सबर्ग के दी वांडरर्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

IND vs SA 1st ODI, Johannesburg Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 17 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें जोहान्सबर्ग के दी वांडरर्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज बारिश की वजह से ही ड्रॉ रही थी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.

इसके बाद बाकी दोनों मुकाबलों में भी बारिश बारिश का खतरा बरकरार रहा था. ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में यह बात अवश्य होगी कि क्या वनडे सीरीज में भी साउथ अफ्रीका का मौसम खेल बिगाड़ देगा? तो आइए हम आपको बताते हैं कि जोहान्सबर्ग में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

बता दें कि साउथ अफ्रीका में इन दिनों काले बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि इससे भारत और साउथ अफ्रीका के पहले वनडे मुकाबले में कोई बाधा नहीं होगी. दरअसल इस मुकाबले की शुरुआत जोहान्सबर्ग में सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार 1:30 बजे) से होगी. शाम करीब 7:00 बजे तक यह मुकाबला समाप्त हो जाएगा.

जोहान्सबर्ग में इस दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है. महज 2 से 5 प्रतिशत ही यह संभावना है कि मुकाबले के दौरान बारिश हो. अगर बारिश होती भी है तो सिर्फ कुछ समय के लिए ही. बाकी पूरे समय आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. यानी रविवार के दिन मुकाबले का मजा किरकिरा नहीं होगा. वहीं मुकाबले के दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक रहने की संभावना है, वहीं शाम के वक्त यह 20 डिग्री तक पहुंच सकता है. मुकाबला दिन में होने की वजह से मुकाबले में ओस की कोई भूमिका नहीं रहने वाली है.

हो सकता है हाई स्कोरिंग मुकाबला -

वहीं जोहान्सबर्ग के दी वांडरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी. यह स्टेडियम एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. इस मैदान पर 3 बार 400  से ज्यादा रन बने हैं. 300 रनों का आंकड़ा तो कई बार पार हुआ है. ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मुकाबले में भी यहां खूब रन बनने की संभावना है.

जोहान्सबर्ग स्टेडियम में भारतीय टीम के आंकड़े -

जोहान्सबर्ग स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. इस मैदान में भारतीय टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे 5 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. वहीं साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर कुल 40 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

Topics

calender
16 December 2023, 11:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो