IND vs SA: क्या पहले टी20 मुकाबले में बारिश डालेगी खलल? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाएगा. लेकिन क्या आज इस मुकाबले में बारिश खलल डालेगी? आइए जानते हैं कि आज डरबन में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs SA 1st T20I Match Weather Forecast: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पर साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

एक तरफ जहां भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं दूसरी ओर अफ्रीकी टीम की निगाहें भारतीय टीम के विजयी रथ को रोकने पर होंगी. लेकिन क्या आज इस मुकाबले में बारिश खलल डालेगी? आइए जानते हैं कि आज डरबन में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

ऐसा रहेगा डरबन में मौसम का मिजाज -

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार रविवार को डरबन के कुछ हिस्सों में सुबह-सुबह बारिश की संभावनाएं है. वहीं पूरे दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.  वहीं भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले के दौरान 75 फीसदी बारिश के आसार हैं.

इसके अलावा आज डरबन का तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावनाएं हैं. यह खबर क्रिकेट फैंस को निराश कर सकती है. आज खराब मौसम और बारिश के कारण 3 टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रद्द हो सकता है.

सीरीज जीतने पर होंगी भारतीय टीम की निगाहें -

वहीं हाल ही में भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से से मात दी थी. वहीं, अब भारतीय टीम की निगाहें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम करने पर है. इस टी20 सीरीज के बाद भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

ऐसी हो सकती दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI -

भारत -

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

दक्षिण अफ्रीका - 

रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जानसेन, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज.

Topics

calender
10 December 2023, 05:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो