IND vs PAK: क्या भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में बारिश डालेगी खलल, जानें क्या कहती है वेदर रिपोर्ट

IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी के मैदान पर खेले जाने वाले मैच को लेकर एक्यूवेदर वेबसाइट ने मौसम की रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार कैंडी में 31 अगस्त से लेकर 6 सितंबर के बीच भारी बारिश का अलर्ट है.

calender

Asia Cup: आज से एशिया कप 2023 के 16वें एडिशन का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में मेजबान टीम पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है.वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी. इस बीच क्रिकेट फैन्स को शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के मैदान पर खेले जाने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है जो कि फैन्स की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है.

कैंडी में जारी है 6 दिन की बारिश का हाई अलर्ट

एशिया कप के सबसे बड़े मुकाबले के रूप में भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी के मैदान पर खेले जाने वाले मैच को लेकर एक्यूवेदर वेबसाइट ने मौसम की रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार कैंडी में 31 अगस्त से लेकर 6 सितंबर के बीच भारी बारिश का अलर्ट है. इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेले जाने वाले महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है. भारतीय टीम आज ही अपने 5 दिन के कैंप के बाद श्रीलंका पहुंची है.

बिना खेले ही सुपर-4 में पहुंच सकता है भारत

गौरतलब है कि टीम इंडिया को अपने दोनों लीग स्टेज के मुकाबले कैंडी के मैदान पर ही खेलने हैं. इस दौरान कैंडी में दोनों दिन ही 90 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो दोनों मैचों के अंक बराबर टीमों को मिल जाएंगे. भारतीय टीम दोनों मैचों में बराबर अंक पाकर एक जीत के बराबर अंक हासिल कर लेगी और इसके साथ ही वो बिना खेले सुपर-4 में जगह बना सकती है.

बारिश के भेंट चढ़ सकता है बांग्लादेश-श्रीलंका का मुकाबला 

बता दें कि सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि गुरुवार, (31 अगस्त) को बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच के दौरान भी 50 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का आयोजन लाहौर में है जिस पर बारिश का कोई खतरा नहीं है.

आपको बता दें कि 6 टीमों के बीच 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम ने 24 से 28 अगस्त तक बेंगलुरु में प्रैक्टिस सेशन रखा था और भारतीय बल्लेबाजों ने इस दौरान हैरिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ खास तैयारियां की. First Updated : Wednesday, 30 August 2023

Topics :