IND vs AUS 2nd T20I Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 26 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा. इससे पहले भारतीय टीम ने कंगारू टीम को पहले टी20 मुकाबले में 2 विकेट से करारी मात दी थी.
इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. एक तरफ जहां भारतीय टीम की निगाहें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने पर है. वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन क्या इस मुकाबले के दौरान बारिश खलल डालेगी? आइए आपको बताते हैं कि रविवार को तिरुवनंतपुरम में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में बारिश की संभावना लगभग 25 फीसदी है. बता दें कि पिछले कई दिनों से तिरुवनंतपुरम में लगातार हल्की-हल्की बारिश हो रही है.
बहरहाल क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार इस मुकाबले के दौरान तिरुवनंतपुरम में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा आसमान पूरी तरह साफ रहेगा, जिसका साफ मतलब है कि बारिश की किसी तरह की कोई संभावना नहीं है.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट फैंस भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को स्पोर्ट्स-18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से मात दिए थी.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. First Updated : Saturday, 25 November 2023