Ind vs SA 3rd T20 Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार 14 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इससे पहले दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामान पड़ा था.
ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगी, वहीं अफ्रीकी टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी.
बता दें कि अब तक खेले गए दोनों ही टी20 मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है. डरबन में खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था, जबकि दूसरे टी20 मुकाबले में टारगेट को सेट करने के लिए डकवर्थ लुईस नियम का सहारा लेना पड़ा था.
वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाना है. जोहान्सबर्ग से सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुश करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल मुकाबले के दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. जिसका मतलब है कि तीसरे टी20 मुकाबले में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और फैंस को पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिलेगा.
बता दें कि जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स के मैदान पर पूरी तरह से बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. इस मैदान पर जमकर चौके और छक्कों की बरसात होती है. इस मैदान में अच्छा बाउंस होने के कारण गेंद बल्ले पर बेहद आसानी से आती है. हालांकि मुकाबले की शुरुआत में पिच में नमी होने के चलते तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है.
गौरतलब हो कि जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स के मैदान पर अब तक कुल 232 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 17 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली ने जीत दर्ज की है.
इसके अलावा इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 1 मुकाबले में दक्षिण ने बाजी मारी है. इसका मतलब इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद रहा है. First Updated : Thursday, 14 December 2023