क्या RR का फिर बदलेगा कप्तान? फिट घोषित हुआ ये ताबड़तोड़ खिलाड़ी, रियान से छिनेगी कप्तानी!
उंगली की चोट के चलते संजू सैमसन आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में केवल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे और केवल बल्लेबाजी के लिए ही मैदान में उतर रहे थे. वह विकेटकीपिंग नहीं कर रहे थे. अब आने वाले मैचों से संजू कप्तानी कर सकते हैं. फिलहाल, राजस्थान की कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं.

आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बाद, राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार तीसरे मैच में जीत दर्ज की. टीम ने पहले दो मैच हारने के बाद कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की कप्तानी में तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया और सीजन की पहली जीत हासिल की. हालांकि, इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से अपना कप्तान बदलने की योजना बना सकती है.
फिट घोषित हुए संजू सैमसन को
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स को वह खबर मिल गई है, जिसका इंतजार उन्हें था. टीम के कप्तान संजू सैमसन को बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम द्वारा फिट घोषित कर दिया गया है. अब वे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. इससे पहले, सैमसन को आईपीएल की शुरुआत में बल्लेबाजी करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उनकी उंगली की चोट के कारण विकेटकीपिंग से उन्हें मना किया गया था.
सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे थे संजू
संजू सैमसन ने अपनी फिटनेस की जांच के लिए बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) में मेडिकल टीम से परामर्श लिया. टीम ने उनकी पूरी तरह से जांच करने के बाद उन्हें विकेटकीपिंग करने की अनुमति दे दी है. इससे पहले सैमसन सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे थे.
संजू सैमसन को जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उंगली में चोट लगी थी और वे उसी चोट से उबर रहे थे. इसके बाद से ही राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन का इस्तेमाल केवल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किया था.
5 अप्रैल को पंजाब किंग्स से होगा मुकाबला
अब जब सैमसन फिट हो गए हैं, तो रियान पराग की जगह एक बार फिर से कप्तान सैमसन की वापसी हो सकती है. राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच 5 अप्रैल को मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स से होगा. इस मुकाबले से संजू सैमसन की कप्तानी में टीम की वापसी हो सकती है.