क्या भारतीय टीम को टेस्ट में मिलेगा नया कप्तान? जानिए रोहित शर्मा पर ये बड़ा अपडेट

आगामी जून में भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. यहां 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा टीम का हिस्सा होंगे. हिस्सा होंगे तो क्या वे कप्तानी करेंगे? ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान रोहित ने खराब प्रदर्शन के कारण आखिरी टेस्ट मैच में खेलने का फैसला नहीं लिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

टीम इंडिया ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. अब भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इस दौरे पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा टीम का हिस्सा होंगे और अगर होंगे तो क्या वे कप्तानी करेंगे? यह सवाल इस लिए उठ रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान अफवाहें थीं कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, हालांकि उन्होंने इन खबरों को नकारा किया था.

रोहित के करियर में एक नया मोड़

चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद रोहित के करियर में एक नया मोड़ आया है. रोहित को एक और बड़े दौरे पर टीम की कप्तानी करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चयन पैनल का समर्थन मिला है. इसका मतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा के कप्तान बने रहने की संभावना है. चैंपियंस ट्रॉफी की जीत उनके टेस्ट करियर को लंबा खींचने में मदद कर सकती है.

2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान रोहित ने खराब प्रदर्शन के कारण आखिरी टेस्ट मैच में खेलने का फैसला नहीं लिया. इससे कुछ अफवाहें उड़ीं कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन रोहित ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रिटायरमेंट का फैसला वे खुद करेंगे. आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोग नहीं तय करेंगे कि कब रिटायर होना है.

calender
15 March 2025, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो