IPL 2025: क्या आईपीएल के शेड्यूल में होगा बदलाव? कोलकाता पुलिस ने कैब से किया बड़ा अनुरोध

कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ से एक अनुरोध किया है. कोलकाता पुलिस ने आग्रह किया कि 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच होने वाला आईपीएल मैच ईडन गार्डन्स पर न हो. पुलिस का कहना है कि उस दिन रामनवमी के कारण शहर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने होंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से आग्रह किया है कि 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच होने वाला आईपीएल मैच ईडन गार्डन्स पर न हो. पुलिस का कहना है कि उस दिन रामनवमी के कारण शहर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने होंगे. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने कैब को पत्र लिखकर 6 अप्रैल को मैच आयोजित न करने का अनुरोध किया है. इस दिन रामनवमी के चलते शहर भर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता होगी.

65,000 दर्शकों को संभालना मुश्किल 

कैब के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि अधिकारियों ने अभी तक मैच के लिए स्वीकृति नहीं दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि वे पर्याप्त सुरक्षा नहीं प्रदान कर पाएंगे. बिना सुरक्षा के 65,000 दर्शकों को संभालना मुश्किल होगा. 

गांगुली ने यह भी बताया कि कैब ने बीसीसीआई को इस मामले की जानकारी दे दी है, लेकिन अभी तक अंतिम निर्णय लिया नहीं गया है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछले साल भी रामनवमी के दौरान मैच का कार्यक्रम बदलना पड़ा था. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने घोषणा की है कि इस बार रामनवमी पर राज्य भर में 20,000 से अधिक जुलूस निकाले जाएंगे, जिससे सुरक्षा की आवश्यकता और भी बढ़ जाएगी.

Topics

calender
19 March 2025, 11:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो