IPL के दीवाने हैं? तो फिर जान लीजिए किस गेंद से खेली जाती है ये लीग..., क्या है बॉल की कीमत?
22 मार्च से आईपीएल का शुभारंभ होने जा रहा है. दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर इस लीग में खेलेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लीग में किस गेंद का इस्तेमाल किया जाता है? उस बॉल की क्या कीमत है? IPL में कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल किया जाता है, जो सफेद रंग की होती है. यह सिर्फ IPL में ही नहीं, बल्कि ICC के टूर्नामेंट्स और बाइलेटरल सीरीज में भी इस्तेमाल होती है.

IPL का मतलब सिर्फ शानदार क्रिकेट नहीं है. बल्कि यह क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच और मस्ती का भी स्रोत है. इसकी वजह है मैदान पर होने वाली रनों की बौछार, जहां बल्लेबाजों की तूती बोलती है. आईपीएल में गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाज ज्यादा छक्के और चौके मारते हैं. इसका कारण है इस्तेमाल होने वाली खास गेंद. अब सवाल यह उठता है कि IPL में कौन सी गेंद का इस्तेमाल होता है और उसकी कीमत क्या है?
कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल
IPL में कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल किया जाता है, जो सफेद रंग की होती है. यह सिर्फ IPL में ही नहीं, बल्कि ICC के टूर्नामेंट्स और बाइलेटरल सीरीज में भी इस्तेमाल होती है. दुनिया भर में जब भी व्हाइट बॉल क्रिकेट होता है, तो कूकाबूरा बॉल ही काम आती है. इसका इतिहास 1970 के दशक से जुड़ा हुआ है, जब वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट की शुरुआत और डे-नाइट मैचों का कॉन्सेप्ट आया था. तब पहली बार कूकाबूरा ने व्हाइट बॉल बनाई थी.
कूकाबूरा गेंद की खासियत उसकी उच्च गुणवत्ता वाली लेदर सामग्री है, जो इसे लंबी दूरी तक यात्रा करने में मदद करती है. यही कारण है कि IPL में बड़े-बड़े छक्के देखे जाते हैं. इसके अलावा, इस गेंद की सीम बहुत ज्यादा बाहर नहीं निकलती. इसकी सिलाई में दो लेयर हाथ से और बाकी मशीन से की जाती है. 2025 के IPL सीजन में भी कूकाबूरा बॉल का ही इस्तेमाल होगा. इसकी कीमत लगभग 18,000 रुपये है.