महिला खिलाड़ियों ने किया 'महिला आरक्षण विधेयक' का समर्थन, कहा- 'यह एक महान कदम है'
Women Reservation Bill: भारत सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करवा लिया है. इस बिल के पास होने पर खेल जगत से जुड़ी महिला खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Women Reservation Bill: भारत सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करवा लिया है. इस बिल के पास होने पर खेल जगत से जुड़ी महिला खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. सभी महिला खिलाड़ियों ने इस बिल की तारीफ की है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है.
मिताली ने कहा कि भारत सरकार का यह अच्छा कदम है. इससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. साथ ही महिलाओं से जुड़े मुद्दों की आवाज उठाने में भी सहूलियत रहेगी.
#WATCH | Delhi: Former cricketer Mithali Raj says, "I congratulate our Prime Minister and our government on the Women's Reservation Bill... With 33 per cent (reservation), the participation of women in governance will increase... It is a great move... We are all very happy." pic.twitter.com/hy31E0WwIL
— ANI (@ANI) September 20, 2023
मिताली राज ने की तारीफ -
पूर्व महिला खिलाड़ी मिताली राज ने कहा कि, "इस बिल से सभी को फायदा होगा, लोकसभा और राज्यसभा में जो महिला प्रतिनिधित्व होंगी उससे महिला समाज से जुड़े मामलों पर फोकस ज्यादा रहेगा. उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा. भारत सरकार का यह एक अच्छा कदम है. अगर ऐसे ही सरकार का साथ मिलता रहा तो जेंडर इक्वालिटी और सशक्तिकरण को बल मिलेगा."
मैरी कॉम ने भी दिया समर्थन -
वहीं राज्यसभा सदस्य और भारत की स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम ने भी महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि, "कम से कम बीजेपी सरकार ने एक सकारात्मक कदम उठाया है और हम खुश हैं. अब और अधिक महिलाएं आगे आएंगी."
#WATCH | Delhi: Boxer and former Rajya Sabha MP Mary Kom says, "This bill is going to be passed... We felt happy that prominent athletes were called (on this day)... The women's reservation is important for women's empowerment..." pic.twitter.com/qDoDbc3fiw
— ANI (@ANI) September 20, 2023
गौरतलब हो कि लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े. वहीं, इस बिल के विरोध में मात्र 2 वोट पड़े. अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा.