महिला खिलाड़ियों ने किया 'महिला आरक्षण विधेयक' का समर्थन, कहा- 'यह एक महान कदम है'

Women Reservation Bill: भारत सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करवा लिया है. इस बिल के पास होने पर खेल जगत से जुड़ी महिला खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Women Reservation Bill: भारत सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करवा लिया है. इस बिल के पास होने पर खेल जगत से जुड़ी महिला खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. सभी महिला खिलाड़ियों ने इस बिल की तारीफ की है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है.

मिताली ने कहा कि भारत सरकार का यह अच्छा कदम है. इससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. साथ ही महिलाओं से जुड़े मुद्दों की आवाज उठाने में भी सहूलियत रहेगी.

मिताली राज ने की तारीफ -

पूर्व महिला खिलाड़ी मिताली राज ने कहा कि, "इस बिल से सभी को फायदा होगा, लोकसभा और राज्यसभा में जो महिला प्रतिनिधित्व होंगी उससे महिला समाज से जुड़े मामलों पर फोकस ज्यादा रहेगा. उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा. भारत सरकार का यह एक अच्छा कदम है. अगर ऐसे ही सरकार का साथ मिलता रहा तो जेंडर इक्वालिटी और सशक्तिकरण को बल मिलेगा."

मैरी कॉम ने भी दिया समर्थन -

वहीं राज्यसभा सदस्य और भारत की स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम ने भी महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि, "कम से कम बीजेपी सरकार ने एक सकारात्मक कदम उठाया है और हम खुश हैं. अब और अधिक महिलाएं आगे आएंगी."

गौरतलब हो कि लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े. वहीं, इस बिल के विरोध में मात्र 2 वोट पड़े. अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

calender
20 September 2023, 10:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो