IND vs PAK Women's T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला आज यानी रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. मैच में पहले बल्ले बाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इंडियन टीम के सामने 106 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं जवाबी पारी में भारत ने 18.5 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली. शैफाली वर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया. श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी ने बॉलिंग में दम दिखाया. वहीं पाकिस्तान की मुकाबले की खराब शुरुआत हुई थी. भारत के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाए और सादिया इकबाल के द्वारा आउट हो गईं. शैफाली ने 35 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 23 रन का योगदान दिया, जबकि ऋचा घोष बिना कोई रन बनाए आउट हो गईं.
हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 24 गेंदों में 29 रन बनाए और एक चौका भी लगाया. हालांकि, मैच के ठीक पहले उन्हें गर्दन में चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहीं. आखिरी में सजना सजीवन ने नाबाद 4 रन बनाकर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई. इस तरह भारत ने 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
वहीं पाकिस्तान के लिए फातिमा सना ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. सादिया इकबाल ने भी 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि सोहेल ने 3 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया.
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए. टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और उन्होंने पहला विकेट पहले ओवर में ही खो दिया. निदा डार ने 34 गेंदों पर 28 रन बनाए, जबकि मुनीबा अली ने 26 गेंदों में 17 रन बनाए. कप्तान फातिमा सना 13 रन बनाकर आउट हुईं. सैयद अरूबा 14 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी फेंका. रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया. बता दें,कि भारत की महिला टीम ने 2024 के टी20 विश्व कप में खराब शुरुआत की थी, जहां उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी. लेकिन अब टीम ने शानदार वापसी की है. First Updated : Sunday, 06 October 2024