श्रीलंका दौरे के लिए महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत संभालेंगी टीम की कमान, जानें किस-किस को मिली जगह

सीरीज 27 अप्रैल को शुरू होगी जब श्रीलंका भारत से भिड़ेगा. इसके बाद भारत 29 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. भारत के अगले दो मैच क्रमशः 4 मई और 7 मई को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होंगे. शेड्यूल के अनुसार, तीनों टीमें चार-चार मैच खेलेंगी. टप ऑर्डर की दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. 11 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

श्रीलंका में होने वाली महिला ट्राई सीरीज के लिए सलेक्टर्स ने महिला टीम का अनाउंसमेंट कर दिया है. सलेक्टर्स ने हरमनप्रीत पर एक बार फिर भरोसा दिखाते हुए टीम का कप्तान बनाया है, जबकि स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है. यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला जाएगा और कोलंबो में आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सभी मैचों की मेजबानी करेगा.

यह सीरीज 27 अप्रैल को शुरू होगी जब श्रीलंका भारत से भिड़ेगा. इसके बाद भारत 29 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. भारत के अगले दो मैच क्रमशः 4 मई और 7 मई को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होंगे.

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनीस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय

आपको बता दें कि रेणुका सिंह ठाकुर और तीतास साधु चोटिल हैं और चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. शेड्यूल के अनुसार, तीनों टीमें चार-चार मैच खेलेंगी. टप ऑर्डर की दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. 11 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा.

calender
08 April 2025, 03:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag