बांग्लादेश क्राइसिस से संकट में वर्ल्डकप! भारत को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Women T20 World Cup Update: बांग्लादेश में संकट के बीच जारी असंभावनाओं ने न केवल दुनिया भर की सरकारों को चिंता में डाला है. इससे खेल जगत भी खासा प्रभावित हुआ है. अगले महीने से बांग्लादेश में महिला टी20 विश्वकप प्रस्तावित है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि वहां के हालात कुछ दिनों में नहीं सुधरते हैं तो उनके हाथों से इसकी मेजबानी छीनी जा सकती है. ऐसे में भारत को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
Women T20 World Cup Update: बांग्लादेश में सरकार गिर गई है. फिलहाल देश को चलाने के लिए नई अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. यहां हालातों को लेकर दुनिया भर के डिप्लोमेट, सरकार और नेता चर्चा कर रहे हैं. हर कोई अपने अगले कदम को लेकर प्लान कर रहे हैं. इस बीच क्रिकेट जगत भी आशंकाओं के बाजार में जा पहुंचा है. क्रिकेट प्रेमी बांग्लादेश में अगले महीने से होने वाले महिला टी20 विश्वकप को लेकर चिंतित हैं. इस बीच ये माना जा रहा है कि स्थिति सही नहीं हुई तो उनके हाथ से मेजबानी लेकर भारत को दी जा सकती है.
बता दें बांग्लादेश में पिछले 2 महीने से कोटा को लेकर शेख हसीना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी था. इसका अंत रविवार और सोमवार को हुआ. इसी के साथ वहां सरकार गिर गई. प्रधानमंत्री को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा. इन तमाम घटनाक्रम के कारण कई चीजें आशंकाओं के बाजार में चली गई हैं. इसी में से एक है अगले महीने के लिए प्रस्तावित महिली टी-20 विश्वकप.
इस हफ्ते होगा फैसला
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद देश की कमान सेना के हाथ में हैं. इस बीच बीच अक्टूबर में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर तलवार लटक गई है. बांग्लादेश के मौजूदा हालातों के कारण विश्व कप मुश्किल दिख रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस आयोजन को लेकर ICC जल्द कोई फैसला कर सकता है. संभव है कि इस हफ्ते इसे लेकर तस्वीर साफ हो जाए.
भारत को मिल सकता है जिम्मेदारी
कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ICC बांग्लादेश के हालातों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. आईसीसी, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, सुरक्षा एजेंसियों और स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों से बात कर रही है. ऐसे में इस आयोजन के लिए भारत मजबूत दावेदार के रूप में उभरा है. माना जा रहा है इस कप की मेजबानी भारत को दी जा सकती है.