Asian Games: महिला टीम ने जीता कबड्डी में गोल्ड, भारत ने 100वां मेडल जीतकर रचा इतिहास

एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड जीत लिया है, इसी के साथ भारत की झोली में 25 स्वर्ण पदक आ गए हैं.

calender

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में महिलाओं ने कबड्डी में गोल्ड जीत लिया है, भारतीय टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे की टीम को 26-25 से हराकर इस गोल्ड को भारत की झोली में डाला है. इसी के साथ भारत ने एशियाई खेलों में पदक जीतने में शतक मार दिया है. बता दें कि पहली बार भारत ने 100 पदक जीते हैं, इसलिए इस मेडल को खास माना जा रहा है. इंडिया ने आज तक 100 मेडल नहीं जीते थे. 

मैच के अंत बना रहा रोमांच 

भारत और चीनी ताइपे के बीच एशियन गेम्स में कबड्डी के मुकाबले की बात करें तो मैच काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमों के बीच काफी करीबी मुकाबला हुआ, अंत तक नहीं पता चल पा रहा था कि कौन-सी टीम कबड्डी के गोल्ड पर कब्जा करेगी. भारत ने शुरूआत में दमदार तरीके से लीड बना ली थी. लेकिन कुछ देर बाद ही चीनी ताइपे ने भारतीय टीम पर अपना दबदाब बना दिया था. पहले हाफ के बाद महिला कबड्डी टीम 14-9 से आगे चल रही थी. 

दूसरे हाफ में हुआ तकता पलट 

दूसरे हाफ की बात करें तो भारत ने अपनी लीड बनाई रखी थी और 16-9 के साथ चीनी ताइपे को काफी पीछे छोड़ दिया था. लेकिन यहां ताइपे ने वापसी करते हुए टीम अपनी को 14-16 पर लाकर खड़ा कर दिया. फिर एक समय ऐसा आया, जब ताइपे ने टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया. लेकिन अंतिम समय तक रोमांच बना रहा और फाइनली महिला कबड्डी टीम ने इस मुकाबले को 26-25 से अपने नाम कर लिया.  First Updated : Saturday, 07 October 2023