World Cup: 46 दिन में 48 मैच, 10 टीमें और एक चैंपियन, 12 साल बाद इतिहास दोहरा सकता है भारत

World Cup 2023: भारत 2011 में विश्व कप जीतने वाल पहला मेजबान देश बना था. इसके बाद 2015 और 2019 का विश्व चैंपियन बनने का गौरव मेजबान देश को ही हासिल हुआ है. भारत विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में भारत 2011 के इतिहास को दोहरा सकता है.

calender

World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ आगाज होने में एक दिन शेष है. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले 4 अक्टूबर यानी आज वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी होगी. बुधवार को सभी दस टीमों के कप्तान एक साथ नजर आने वाले हैं. भारत चौथी बार और 2011 के बाद विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.

सभी दस देशों की टीमें विश्व चैंपियन बनने का सपना देख रही हैं. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच यानी 46 दिनों तक क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोलेगा. इस दौरान 10 शहरों में 10 टीमों के बीच 48 मैच होंगे, लेकिन अंत में दस टीमों में से कोई एक देश ही विश्व चैंपियन बनेगा. बता दें कि साल 1975 में जब इंग्लैंड में क्रिकेट विश्वकप की शुरुआत हुई तो तब से 2007 तक कोई भी मेजबान देश विश्व चैंपियन नहीं बन सका था. लेकिन 2011 के विश्व कप में टीम इंडिया ने ये सिलसिला तोड़ नया रिकॉर्ड कायम किया था. 

इसके बाद विश्व कप 2015 और विश्व कप 2019 का विश्व चैंपियन बनने का गौरव मेजबान देश को ही हासिल हुआ है. भारत विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में तथ्य टीम इंडिया के पक्ष में काफी कुछ बयां कर रहे हैं. अगर ये सिलसिला इस बार भी यूं ही चला तो भारत फिर से 2011 के इतिहास को दोहरा सकता है. 

तीसरे खिताब पर टीम इंडिया की निगाहें

विश्वकप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे सफल टीम इंडिया है. भारतीय टीम ने 1983 और 2011 का विश्व कप जीता है. इसके अलावा टीम इंडिया को 2003 के विश्वकप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया अब तक चार बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. 2007 के विश्व कप के बाद से भारतीय टीम हर विश्वकप में सेमीफाइनल या उससे आगे तक पहुंची हैं.

नीली जर्सी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी  

 

कब, कहां और कैसे देखें ओपनिंग सेरेमनी?

बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सभी 10 टीमों के कप्तान एक साथ नजर आने वाले हैं. वहीं, क्रिकेट फैंस भी इस सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं. फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.

वर्ल्ड कप 2023 की दस टीमें और उनके कप्तान

1. भारत: रोहित शर्मा
2. पाकिस्तान: बाबर आजम
3. इंग्लैंड: जोस बटलर
4. ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस
5. न्यूजीलैंड: केन विलियमसन
6. श्रीलंका: दासुन शनाका
7. बांग्लादेश: शाकिब अल हसन
8. नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स
9. दक्षिण अफ़्रीका: टेम्बा बावुमा
10. अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शेड्यूल

1. 8 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई दोपहर 2:00 बजे से
2. 11 अक्टूबर भारत बनाम अफगानिस्तान अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली दोपहर 2:00 बजे से
3. 14 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 2:00 बजे से
4. 19 अक्टूबर भारत बनाम बांग्लादेश एमसीए स्टेडियम, पुणे दोपहर 2:00 बजे से
5. 22 अक्टूबर भारत बनाम न्यूजीलैंड एचपीसीए स्टेडियम, हैदराबाद दोपहर 2:00 बजे से
6. 29 अक्टूबर भारत बनाम इंग्लैंड इकाना स्टेडियम, लखनऊ दोपहर 2:00 बजे से
7. 2 नवंबर भारत बनाम श्रीलंका वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई दोपहर 2:00 बजे से
8. 5 नवंबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका ईडन गार्डन, कोलकाता दोपहर 2:00 बजे से
9. 12 नवंबर भारत बनाम नीदरलैंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु दोपहर 2:00 बजे से First Updated : Wednesday, 04 October 2023