World Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट ने लिया अहम फैसला, इस भारतीय दिग्गज को बनाया टीम का मेंटॉर

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है. इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मेगा इवेंट के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.

World Cup 2023, Afghanistan Cricket Team: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है. इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मेगा इवेंट के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल विश्व कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को टीम का मेंटॉर नियुक्त किया है.

विश्व कप 2015 और विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान टीम की ओर से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसकी वजह से बोर्ड ने ये फैसला लिया है.

विश्व कप 2015 और 2019 में टीम ने किया था बेहद खराब प्रदर्शन -

बता दें कि वनडे विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान टीम ने 6 मुकाबले खेले थे. इन 6 मुकाबलों में से 1 मुकाबले में टीम को जीत नसीब हुई थी, जबकि बाकी के 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान टीम ने कुल 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें टीम को किसी भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई थी. ऐसे में अफगानिस्तान बोर्ड और फैंस को इस बार अपनी टीम से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

5 अक्टूबर से होगा विश्व कप का आगाज -

गौरतलब हो कि भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. इस मेगा इवेंट में अफगानिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. यह मुकाबला 7 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को भारत के खिलाफ दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.

विश्व कप 1996 में भारतीय टीम का हिस्सा थे अजय जडेजा -

बता दें कि साल 1996 में खेले गए विश्व कप में अजय जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा थे. ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस विश्व कप में वे बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. 

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर -

वहीं अगर अजय जडेजा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए साल 1992 से साल 2000 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कुल 15 खेले हैं. जिसमें टेस्ट की 24 पारियों जडेजा ने कुल 576 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं.

वहीं वनडे में भारत के लिए अजय जडेजा कुल 196 मैच खेले हैं. जिसमें वनडे की 179 पारियों में उन्होंने कुल 5359 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं.

calender
02 October 2023, 03:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो