ICC ODI Cricket World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारत में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप का आगाज होगा. विश्व कप के इतिहास का यह 13वां संस्करण होगा. पहली बार भारत अकेले पूरे विश्व कप के मुकाबलों की मेजबानी करेगा, इसमें देश के 10 शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे.
इस मेगा इवेंट को शुरू होने में अब सिर्फ 2 महीने का समय शेष बचा है, ऐसे में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लगातार टूर्नामेंट को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी में अब एक नाम कंगारू टीम के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा का भी शामिल हो गया है, जिन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अपनी 4 टीमों के नाम की घोषणा की है.
कंगारू टीम की ओर से एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके ग्लेन मैक्ग्रा ने जिन 4 टीमों को सेमीफाइनल के लिए चुना है, उसमें मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. आपको बता दें कि एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास में ग्लेन मैक्ग्रा के नाम सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
ग्लेन मैक्ग्रा ने एक समाचार एजेंसी को दिए बयान में कहा कि, "आपको इस पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि मैं अपनी 4 सेमीफाइनल टीमों में ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल कर रहा हूं. भारत अपने घरेलू हालात में खेल रहा है तो उसके नॉकआउट दौर में पहुंचने की सबसे ज्यादा संभावना है. इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान ने भी पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर खेल दिखाया है. एकदिवसीय विश्व कप 2023 में यह 4 टीमें मेरी सेमीफाइनलिस्ट होंगी."
बता दें कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार 19 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला रविवार 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. First Updated : Friday, 04 August 2023