World Cup 2023: PCB चल रहे विवाद पर बाबर आजम ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'उम्मीद है कि सब सही होगा...'
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के लिए जल्द ही भारत रवाना होगी. भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Babar Azam On Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के लिए जल्द ही भारत रवाना होगी. भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में PCB के साथ चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
बाबर ने टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े हुए सवालों के साथ-साथ खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. बाबर ने कहा कि टीम का पूरा फोकस फिलहाल सिर्फ और सिर्फ खेल पर है. मैं और मेरे खिलाड़ी विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
बता दें कि बाबर ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "हम कोशिश करते हैं कि इस सब बातों को साइड में रखा जाए. हमारी पूरी कोशिश है कि हमारा पूरा फोकस खेल पर रहे. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि साथी खिलाड़ियों पर ज्यादा प्रेशर न रहे, सब कुछ मैं ही हैंडल करूं. कॉन्ट्रैक्ट पर हम लोग पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहे हैं, उम्मीद है कि सब सही होगा."
Babar Azam says he trusts his players more than he trusts himself. What a statement before the World Cup ❤️❤️ #CWC23 #WorldCup2023 pic.twitter.com/T7Fy1Ji164
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 26, 2023
पाकिस्तानी कप्तान ने खिलाड़ियों को लेकर कहा कि, "जब प्रमुख गेंदबाज विकेट देता और फिर विकेट नहीं ले पाता है तो हम लोग इसके पीछे का कारण जानने का प्रयास करते हैं. मेरा मानना है कि जब कोई खिलाड़ी अच्छा करता है तो सब अच्छा कहते हैं. लेकिन बुरा समय आने पर सब साथ नहीं देते हैं. लेकिन हम लोग एक-दूसरे का साथ देते हैं."
वहीं बाबर आजम ने विश्व कप के लिए अपनी मुख्य टीम को लेकर कहा कि, "जब आप टीम चुनते या बनाते हैं तो आपको कोर का पता होना चाहिए. 7-8 खिलाड़ियों का पता होना आवश्यक है. मुझे मेरा कोर पता है और मैं इन पर भरोसा करता हूं."
उन्होंने आगे कहा कि, "हम इस बात को मानते हैं कि मध्य के ओवरों में हम चीजों को अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन ये वही खिलाड़ी हैं जिनकी वजह से हमने मैच जीते और नंबर-1 बने. मुझे इन खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है और मैं खुद से ज्यादा अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं."