भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप 2023 का शानदार आगाज 5 अक्टूबर से हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमें आमने-सामने थी.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केवल 40 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया.
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 86 गेंदों की मदद से सर्वाधिक 77 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौक्के और एक छक्के भी जड़े.
जो रूट के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 43 रनों की पारी खेली. जिसके बदौलत टीम ने न्यूज़ीलैंड के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा.
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. विल यंग बिना खाता खोले ही कैच दे बैठे.
विल यंग के आउट होने के बाद न्यूज़ीलैंड की पारी को संभालते हुए ड्वेन कान्वे ने शानदार बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के खिलाफ कान्वे ने 121 गेंदों में 152 रन बनाए.
रचिन रविंद्र ने विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में 96 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 123 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौक्के और पांच छक्के जड़े.
कॉन्वे और रचिन के बीच 283 रनों की साझेदारी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया.