World Cup 2023: चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए बेन स्टोक्स, इस खिलाड़ी को मिली जगह

World Cup 2023: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में बेन स्टोक्स नहीं खेल रहे हैं. स्टोक्स का पहले मुकाबले में उपलब्ध न होना और चोटिल होना, इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023, Ben Stokes Ruled Out ENG vs NZ: विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस के दौरान बताया कि बेन स्टोक्स चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. स्टोक्स की जगह हैरी ब्रूक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं विश्व कप की शुरुआत में ही स्टोक्स का चोटिल होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

बता दें कि इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में बेन स्टोक्स नहीं खेल रहे हैं. स्टोक्स का पहले मुकाबले में उपलब्ध न होना और चोटिल होना, इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. स्टोक्स कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इंग्लैंड के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन दे चुके हैं.

फिलहाल स्टोक्स कब तक मैदान में वापसी करेंगे इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है. गौरतलब हो कि विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 पारियों में कुल 465 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे.

बता दें कि बेन स्टोक्स ने अब तक कुल 108 वनडे मैच खेलते हुए कुल 3159 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं. स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में 74 विकेट अपने नाम किए हैं. स्टोक्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 61 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम करना रहा है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन -

इंग्लैंड - 
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

न्यूजीलैंड - 
डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.

calender
05 October 2023, 03:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो