World Cup 2023: वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को लगेगा झटका

World Cup 2023: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब वह अपने फैसले से यू-टर्न ले सकते हैं.

calender

World Cup 2023, Ben Stokes Comeback In ODI Format: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब वह अपने फैसले से यू-टर्न ले सकते हैं. इस साल एकदिवसीय विश्व कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. बेन स्टोक्स विश्व कप में इंग्लैंड की जर्सी में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व कप में खेलने के लिए बेन स्टोक्स अपने रिटारयरमेंट (संन्यास) के फैसले से यू-टर्न लेने के मूड में हैं.

इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर -

बता दें कि विश्व कप में खेलने के लिए बेन स्टोक्स तैयार हैं. इंग्लैंड फैंस के लिए बेन स्टोक्स की वापसी राहत भरी खबर है, लेकिन IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगने वाला है.

दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि बेन स्टोक्स टी20 विश्व कप 2024 में खेलने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलेंगे. अगर इंडियन प्रीमियर लीग में बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे, तो यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका होगा. IPL 2023 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने भारी-भरकम राशि खर्च कर बेन स्टोक्स को अपने खेमें में शामिल किया था.

विश्व कप 2023 में स्पेशलिस्ट बैट्समैन के तौर पर खेलेंगे बेन स्टोक्स -

वहीं माना यह जा रहा है कि बेन स्टोक्स विश्व कप 2023 में स्पेशलिस्ट बैट्समैन के तौर पर खेलेंगे, मतलब स्टोक्स गेंदबाजी नहीं करेंगे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बेन स्टोक्स विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.

गौरतलब है कि पिछले साल बेन स्टोक्स टेस्ट फॉर्मेट पर फोकस करने के लिए वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब वह एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड की जर्सी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. First Updated : Monday, 14 August 2023