World Cup 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकत्रित हुए सभी टीमों के कप्तान, रोहित शर्मा बोले- भारत में मिलेगा सभी टीमों को प्यार

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के महासंग्राम शुरू होने से ठीक एक दिन पहले बुधवार 4 अक्टूबर की दोपहर सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकत्रित हुए. इस इवेंट को 'कैप्टंस डे' का नाम दिया गया.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023 Captains Day: विश्व कप 2023 के महासंग्राम शुरू होने से ठीक एक दिन पहले बुधवार 4 अक्टूबर की दोपहर सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकत्रित हुए. इस इवेंट को 'कैप्टंस डे' का नाम दिया गया. इस इवेंट में रवि शास्त्री और इयॉन मोर्गन ने सभी कप्तानों से उनकी विश्व कप की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

इस दौरान जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने भारतीय टीम की तैयारियों को पूरी तरह पुख्ता बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोग सभी टीमों को बेहद प्यार देंगे और विश्व कप के दौरान सभी स्टेडियम भी दर्शकों से खचाखच भरे नजर आएंगे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, "विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं बेहद उत्साहित हूं. दबाव भी बहुत ज्यादा है. मुकाबले भारत में हो या भारत से बाहर, दबाव अक्सर रहता है. यह विश्व कप मुश्किल होगा, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं. हमने बहुत ज्यादा मेहनत की है."

उन्होंने आगे कहा कि "पिछले तीन विश्व कप मेजबान टीम ने अपने नाम किए हैं, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में एक समय में एक मैच पर ध्यान देते हुए आगे बढ़ेंगे. हर टीम विश्व कप में अपना पूरा जोर लगाती हैं. हमें भी यही करना है. हमें अपने खेल के स्तर को ऊंचा रखना है. पहले दो मुकाबले बेहद खास होंगे, क्योंकि इन मुकाबलों से मोमेंटम तय होगा."

विश्व कप के सभी मैचों में स्टेडियम भरे नजर आएंगे -

बता दें कि इस दौरान रोहित शर्मा ने सभी टीमों के कप्तानों को संबोधित भी किया. रोहित ने कहा कि, "यहां पर बैठे हुए सभी कप्तान अपने देश के लिए कुछ हासिल करना चाहते हैं. सभी का सपना वनडे विश्व कप में विजेता बनने का है. मैं एक बात यह भी कहना चाहता हूं कि भारत के लोग क्रिकेट से बेहद प्यार करते हैं. भारत में सभी टीमों को बहुत प्यार मिलेगा और हर मुकाबले में स्टेडियम खचाखच भरे हुए नजर आएंगे."

वार्म-अप मैच रद्द होने से कोई फर्क नहीं पड़ता -

वहीं इस दौरान रोहित शर्मा से भारतीय टीम के वार्म-अप मैच रद्द होने को लेकर भी सवाल किया गया. इस सवाल पर भारतीय कप्तान ने कहा कि, "वार्म-अप मैच रद्द होने से कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. हाल ही में हमने काफी मैच खेले हैं. हालांकि मैं वार्म-अप मैच खेलना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया."

calender
04 October 2023, 07:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो