World Cup 2023: विश्व कप से पहले श्रीलंका क्रिकेट में मचा कोहराम, कप्तानी छोड़ सकते हैं दासुन शनाका
World Cup 2023: हाल ही समाप्त हुए एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं अब श्रीलंकाई फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है.
World Cup 2023, Sri Lanka Cricket Team: 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं में विश्व कप 2023 का आगाज हो रहा है. इस मेगा इवेंट के लिए लगभग सारी टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. लेकिन अभी कई ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अब तक अपने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की है.
इन टीमों में श्रीलंका का भी नाम भी शामिल है. दरअसल श्रीलंका ने अब तक विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. बहरहाल विश्व कप से पहले श्रीलंकाई टीम से जुड़ी बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने आ रही है.
विश्व कप से पहले हो सकती है दासुन शनाका की विदाई -
हाल ही समाप्त हुए एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं अब श्रीलंकाई फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड दासुन शनाका की कप्तानी छीन सकता है.
माना यह जा रहा है कि दासुन शनाका विश्व कप में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप से पहले दासुन शनाका को कप्तानी के पद से हटाने का पूरी तरह से मन बना लिया है.
धनंजय डी सिल्वा को नियुक्त किया जा सकता है नया कप्तान -
बता दें कि क्रिकेट फैंस के जेहन में यह सवाल उठ रहे हैं कि अगर विश्व कप से पहले दासुन शनाका से कप्तानी छीनी जाती है तो फिर किस खिलाड़ी को श्रीलंकाई टीम की कमान सौंपी जाएगी? वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दासुन शनाका की जगह ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
विश्व कप में धनंजय डी सिल्वा बतौर कप्तान नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक अधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कप्तान के तौर पर दासुन शनाका की विदाई तकरीबन तय मानी जा रही है.