World Cup 2023: इंग्लैंड को एक फिर विश्व विजेता बनाने के लिए बेन स्टोक्स को संन्यास से वापस लाना चाहती है ECB, सामने आई जानकारी
World Cup 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच मैथ्यू मॉट कहते हैं कि बेन स्टोक्स बल्लेबाजी और फील्डिंग में शानदार हैं, लेकिन गेंदबाजी में भी काबिल-ए-तारीफ हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि वह इंग्लैंड के लिए एकदिवसीय विश्व कप 2023 में खेले.
ODI World Cup 2023, Ben Stokes: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ मतलब विश्व कप चार साल में एक बार होता है. पिछला विश्व कप साल 2019 में खेला गया था, जिसका खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया था. अब विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा. क्रिकेट के इस महासंग्राम के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. विश्व कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मैनेजमेंट स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को वापस लाने में लगा हुआ है.
वहीं इंग्लैंड टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा कि, "हम चाहते हैं कि बेन स्टोक्स विश्व कप टीम का हिस्सा हों, लेकिन देखना यह होगा कि स्टोक्स क्या फैसला लेते हैं. अब तक बेन स्टोक्स ने स्पष्ट नहीं किया है कि वह क्या करने वाले हैं. वह विश्व कप में खेलेंगे या नहीं खेलेंगे, यह अब तक उन्होंने अपनी तरफ से स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह विश्व कप टीम का हिस्सा अवश्य होंगे. अगर बेन स्टोक्स विश्व कप टीम का हिस्सा होते हैं, तो इस खिलाड़ी की गेंदबाजी हमारे और टीम लिए बोनस की तरह होगा."
विश्व कप 2019 में बेन स्टोक्स ने किया था धमाल -
इंग्लैंड को एकदिवसीय विश्व कप 2019 का खिताब जिताने में बेन स्टोक्स का बेहद अहम योगदान रहा था. स्टोक्स ने बल्ले से 66.43 की औसत से कुल 465 रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी में भी सात विकेट अपने नाम किए थे. एकदिवसीय विश्व कप 2023 भारत में होना है.
ऐसे में बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कारगर साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड मैनेजमेंट को भी यह बात अच्छे से पता है और इसी के चलते मैनेजमेंट स्टोक्स की वापसी में लगा हुआ है. हालांकि अंतिम निर्णय बेन स्टोक्स को ही लेना है.
इंग्लैंड टीम के लिए बेन स्टोक्स हैं अहम -
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच मैथ्यू मॉट कहते हैं कि, "बेन स्टोक्स बल्लेबाजी और फील्डिंग में शानदार हैं, लेकिन गेंदबाजी में भी काबिल-ए-तारीफ हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि वह इंग्लैंड के लिए एकदिवसीय विश्व कप 2023 में खेले. हम पूरी एशेज सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स को देखते रहे, उन्होंने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. वह पिछले कई सालों से लगातार ऐसा करते आ रहे हैं. बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी एकदिवसीय प्रारूप में एक्स फैक्टर की तरह हैं."