World Cup 2023: विश्व कप के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
England Squad For ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए टीम में हैरी ब्रूक को शामिल किया है.
हालांकि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इस टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा कि, "हमने एक ऐसी टीम चुनी है जिसके बारे में हमें विश्वास है कि वो भारत जाकर विश्व कप जीत सकती है. हम खुशनसीब हैं कि वाइट बॉल क्रिकेट में हमारे पास एक शानदार टीम है. इस टीम ने न्यूजीलैंड जैसी एक अच्छी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है."
Our @CricketWorldCup 1⃣5⃣ 😍
— England Cricket (@englandcricket) September 17, 2023
Are we excited yet?! 😆#CWC23 | #EnglandCricket pic.twitter.com/u5FOly7rAk
विश्व कप टीम में जेसन रॉय को नहीं मिली जगह -
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 की टीम में जेसन रॉय को जगह नहीं मिली है. जेसन रॉय की जगह 15 सदस्यीय टीम में हैरी ब्रूक को जगह दी गई है. इसे लेकर चीफ सेलेक्टर ने कहा कि, "हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़े. हमने इस टीम में जेसन रॉय की जगह हैरी ब्रूक को जगह दी है."
A legacy to maintain 📈
— England Cricket (@englandcricket) September 17, 2023
A trophy to retain 🏆@cricketworldcup ready! ⚡#CWC23 | #EnglandCricket pic.twitter.com/hO0gLyohKi
चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को मिली जगह -
वहीं इंग्लैंड ने विश्व कप टीम में ऑलराउंडर्स को ज्यादा तवज्जो दी है. टीम में लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुर्रन, बेन स्टोक्स और मोईन अली के तौर पर चार ऑलराउंडर हैं. इसके अलावा टीम में दो स्पिनर्स और चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है.
वनडे विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड -
जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हैरी ब्रूक, सैम कुर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.