World Cup 2023: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रनों का लक्ष्य, जो रूट ने खेली 77 रनों की शानदार पारी

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

World Cup 2023, ENG vs NZ Innings Highlight: विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं.

इस तरह इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था.

जो रूट खेली शानदार पारी -

बता दें कि इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जो रूट ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली. दरअसल एक समय इंग्लैंड की टीम तेजी के साथ बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, ऐसा लग रहा था कि टीम 300 रनों का आंकड़ा आसानी के साथ पार कर लेगी.

लेकिन इंग्लिश टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. परिणाम स्वरूप इंग्लैंड की टीम 282 रन बनाने में कामयाब हो सकी. वहीं जो रूट के अलावा कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले.

नियमित अंतराल पर गिरते रहे विकेट -

वहीं टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान के बीच पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 40 रन की साझेदारी देखने को मिली. जॉनी बेयरस्टो ने 35 गेंदों में 33 रन योगदान दिया, तो वहीं डेविड मलान ने 24 गेंदों पर 14 रन बनाए. हैरी ब्रूक 25 रन, मोईन अली 11 रन और लियम लिविंगस्टोन 20 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.

वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर ने 2-2 सफलताएं मिली. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवीन्द्र ने 1-1 कामयाबी मिली.

calender
05 October 2023, 06:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो