World Cup Stats & Record: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल विश्व कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम के सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए हैं.
बता दें कि ICC एकदिवसीय विश्व कप में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था, जब किसी टीम के सभी खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा पार किया हो. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बात करें तो सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 35 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली, जबकि डेविड मलान ने 24 गेंदों पर 14 रन बनाए.
इसके अलावा जो रूट 77 रन, हैरी ब्रूक 25 रन, मोईन अली 11 रन, जोस बटलर 43 रन और लियम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया.
वहीं सैम करन ने 19 गेंदों पर 14 रन बनाए. इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 12 गेंदों पर 11 रन बनाए. वहीं आदिल रशीद 13 गेंदों पर 15 रन और मार्क वुड ने 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह इंग्लैंड टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा पार किया.
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने आसानी से 36.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. First Updated : Thursday, 05 October 2023