World Cup 2023: विश्व कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, मेगा इवेंट के लिए जोफ्रा आर्चर टीम से हुए बाहर
World Cup 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नेशनल चयनकर्ता ल्यूक राइट ने बताया कि जोफ्रा आर्चर विश्व कप 2023 में नहीं खेल सकेंगे. हालांकि वे फिर भी बतौर रिजर्व खिलाड़ी भारत जाएंगे.
Jofra Archer, World Cup 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के फैंस के लिए बुरी खबर है. आर्चर विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम से बाहर हो गए हैं. आर्चर चोट के बाद अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नेशनल चयनकर्ता ल्यूक राइट ने बताया कि जोफ्रा आर्चर विश्व कप 2023 में नहीं खेल सकेंगे. हालांकि वे फिर भी बतौर रिजर्व खिलाड़ी भारत जाएंगे. एकदिवसीय विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं में होना है.
एक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार ल्यूक राइट ने जोफ्रा आर्चर को लेकर कहा कि, "इंग्लैंड क्रिकेट टीम जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर काफी उत्सुक है. लेकिन हमें इसके साथ यह भी ध्यान रखना है कि उनके लिए क्या सही है. उनका चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर विश्व कप को लेकर देखें तो अब समय नहीं बचा है. आर्चर विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. उनका खयाल रखना हमारी जिम्मेदारी है. हमें भविष्य को ध्यान में रखते हुए सही फैसला लेना है. आर्चर इंग्लैंड के लिए बड़े खिलाड़ी हैं."
बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी एकदिवसीय मुकाबला में मार्च 2023 में खेला था. आर्चर ने वनडे फॉर्मेट में 21 मुकाबले खेलते हुए 42 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान आर्चर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन खर्च कर 6 विकेट लेना रहा है. वहीं आर्चर ने 13 टेस्ट मुकाबलों में 42 विकेट चटकाए हैं.
इस फॉर्मेट की एक पारी में 45 रन खर्च करते हुए 6 विकेट लेना आर्चर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. आर्चर ने 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. गौरतलब हो कि इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 वनडे और 4 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है, इस सीरीज का आगाज 30 अगस्त से होगा.
इंग्लैंड ने इसके लिए हाल ही में टीम की घोषणा कर दी है. लेकिन जोफ्रा आर्चर को इस टीम में जगह नहीं मिली है. इसके बाद 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज भारतीय सरजमीं में होगा. इसमें इंग्लैंड का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से है, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.