World Cup 2023: गौतम गंभीर ने बाबर आजम को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- 'इस विश्व कप में लगाएंगे तीन से चार शतक'

World Cup 2023: भारतीय टीम के पूर्व डिजाज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है. जिसके बाद बाकी की 9 टीमों को सतर्क होने की आवश्यकता है.

World Cup 2023, Gautam Gambhir On Babar Azam: भारतीय टीम के पूर्व डिजाज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है. जिसके बाद बाकी की 9 टीमों को सतर्क होने की आवश्यकता है. दरअसल गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी कप्तान की बल्लेबाजी तकनीक की तारीफ करते हुए कहा है कि इस विश्व कप में बाबर आजम तीन से चार शतक लगा सकते हैं.

गौतम गंभीर ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि, "जिस तरह की तकनीक बाबर आजम के पास है और वो जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं. मुझे लगता है कि इस विश्व कप में वह तीन से चार शतक लगा सकते हैं.'

वहीं इससे पहले गंभीर ने ये कहा था कि बाबर आजम अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से भारत में धमाल मचा सकते हैं. आपको बता दें कि बाबर ने विश्व कप से पहले खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मुकाबले में 84 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन की शानदार पारी खेली थी.

गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर कहा -

गौरतलब हो कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर कुल 80 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.42 की औसत से कुल 4148 रन बनाए हैं. ऐसे में गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के इन आंकड़ों को बेहद खास बताते हुए कहा कि, "भारत घर में विश्व कप खेल रहा है. हम सभी को रोहित शर्मा का घरेलू रिकॉर्ड पता है. उनके पास वनडे में तीन दोहरे शतक हैं, तो मैं आश्वस्त हूं कि वह अपने शानदार घरेलू प्रदर्शन से भारतीय टीम को लाभ पहुंचाएंगे."

बता दें कि भारतीय कप्तान फिलहाल शानदार लय में नजर आए हैं. रोहित शर्मा ने वनडे की पिछली 8 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 57 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 81 रन बनाए थे.

calender
02 October 2023, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो