World Cup 2023: बारिश के चलते रद्द हुआ भारत-नीदरलैंड्स वार्म-अप मैच, अब सीधा ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर

World Cup 2023: भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाने वाला वार्म-अप मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. दरअसल इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.

World Cup 2023, IND vs NED Warm Up Match: भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाने वाला वार्म-अप मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. दरअसल इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. इस तरह विश्व कप से पहले भारतीय टीम को अभ्यास का मौका नहीं मिला.

भारत और नीदरलैंड्स के बीच वार्म-अप मैच तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते बिना कोई गेंद फेंके ही इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया.

भारतीय टीम को नहीं मिला अभ्यास का मौका -

गौरतलब हो कि इससे पहले 30 सितंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मैच गुवाहाटी में खेला जाना था, लेकिन बारिश उस मुकाबले को भी बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था. बहरहाल अब भारतीय टीम विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. हालांकि विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

विश्व कप में भारतीय टीम का शेड्यूल -

बता दें कि इसके बाद भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा.

भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. इन टीमों के अलावा भारतीय टीम बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड्स जैसी टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. वहीं इस मेगा इवेंट का खिताबी मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

calender
03 October 2023, 05:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो