World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच से अहमदाबाद में होटलों के बढ़े दाम, एक रात रुकने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

World Cup 2023: रविवार 15 अक्टूबर को होने वाले भारत और पकिस्तान महामुकाबले का क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. भारत और पकिस्तान के मुकाबले के चलते अहमदाबाद में होटल के कमरों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023 India vs Pakistan: विश्व कप 2023 का एक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रविवार 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. भारत और पकिस्तान के मुकाबले के चलते अहमदाबाद में होटल के कमरों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद में होटल के कमरों के रेट एक लाख रुपए तक पहुंच गए हैं. बता दें कि इससे पहले होटल के कमरों के रेट 50 हजार रुपए तक बढ़े थे. लेकिन गुरुवार को आई एक खबर ने फैंस को जोर का झटका दिया है. गौरतलब हो कि विश्व कप 2023 के कुल पांच मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाने हैं.

भारत और पकिस्तान मुकाबले के साथ-साथ फाइनल मुकाबला भी यहां खेला जाएगा. इसी कारण होटल के कमरों की कीमत बढ़ गई है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत और पकिस्तान मुकाबले की वजह से रूम का रेट 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ा है. लगभग एक लाख रुपए तक में एक रात के लिए होटलों में रूम मिल रहा है.

वहीं सामान्य दिनों में अहमदाबाद में 5 हजार से 8 हजार के बीच लग्जरी होटल के रूम मिल जाते हैं. लेकिन अब इसी रूम का रेट 40 हजार से एक लाख के बीच पहुंच गया है. बुकिंग डॉट कॉम के अनुसार 2 जुलाई को एक लग्जरी होटल के रूम की कीमत 5699 रुपए थी. लेकिन 15 अक्टूबर के लिए इसी होटल के रूम की कीमत 71999 रुपए हो गई है. वहीं सामान्य दिनों में एक अन्य होटल का रूम रेंट 8 हजार रुपए है. लेकिन इसी रूम की कीमत भारत-पाक मुकाबले वाले दिन के लिए 90679 रुपए चुकानी होगी.

बता दें कि विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी. इसके बाद 15 अक्टूबर को भारत और पकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. वहीं इसी मैदान पर 4 नवंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है, फिर 19 नवंबर को विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

calender
29 June 2023, 12:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो