World Cup 2023: दूसरे वॉर्म-अप मैच के लिए त्रिवेंद्रम पहुंची भारतीय टीम, नीदरलैंड्स से होगा मुकाबला

World Cup 2023: विश्व कप का आगाज होने में अब कुछ दिन शेष हैं. इससे पहले सभी टीमें वार्म-अप मैच खेल रही हैं. इस दौरान भारतीय टीम अपने दूसरे मैच के लिए त्रिवेंद्रम पहुंच चुकी है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023 Warm-up Match: विश्व कप का आगाज होने में अब कुछ दिन शेष हैं. इससे पहले सभी टीमें वार्म-अप मैच खेल रही हैं. इस दौरान भारतीय टीम अपने दूसरे मैच के लिए त्रिवेंद्रम पहुंच चुकी है. जहां उसकी भिड़ंत नीदरलैंड्स के साथ होगी. यह मुकाबला 3 अक्टूबर को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा.

पहला मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम गुवाहटी एयरपोर्ट से त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हुई. अगामी अभ्यास मैच में भिड़ने वाली दोनों ही टीमों के पहले मैचों में बारिश ने खलल डाला था. 30 सितंबर को गुवाहटी में भारत और इंग्लैंड का अभ्यास मैच बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था.

वहीं इसी दिन नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस मैच में बारिश ने विलेन बनी थी. जिस वजह से नीदरलैंड की बल्लेबाजी के समय मैच को रद्द करना पड़ा था. यह मुकाबला त्रिवेंद्रम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में ही खेला गया था. वहीं भारत और नीदरलैंड्स के बीच वार्म अप मुकाबला भी त्रिवेंद्रम में ही खेला जाएगा.

गौरतलब हो कि भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने विश्व कप के अभियान का आगाज करेगी. ऐसे में इस आखिरी अभ्यास मुकाबले में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा और खिलाड़ियों का भी निरीक्षण किया जाएगा.

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

calender
01 October 2023, 09:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो