World Cup 2023: कल होगी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जानिए कौन हैं ये 15 खिलाड़ी

World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर से हो रहा है. इस मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

Team India Squad For ODI World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर से हो रहा है. इस मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. बहरहाल भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मंगलवार को विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी जाएगी.

विश्व कप टीम के लिए इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका -

माना यह जा रहा है कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम के लगभग 15 खिलाड़ियों के नाम तय हैं, लेकिन 2 नामों पर अंतिम फैसला होना है. इसके अलावा एशिया कप में खेल रहे भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी विश्व कप में नजर आएंगे. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम लगभग तय है. व

हीं इसके अलावा अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति कुछ चौंकाने वाले नाम पर फैसला ले सकती है. हालांकि माना यह जा रहा है कि विश्व कप टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी होंगे, जो एशिया कप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी पहला मुकाबला -

बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. हालांकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पहले से तय शेड्यूल के अनुसार 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन बाद में शेड्यूल बदलाव किया गया.

वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (रिजर्व विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

calender
04 September 2023, 10:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो