World Cup 2023: विश्व कप से पहले कंगारू टीम को लगा जोरदार झटका, कप्‍तान पैट कमिंस हुए चोटिल

World Cup 2023: ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा कि, "कमिंस को बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी है और उन्‍हें 6 सप्‍ताह रिहैब करना होगा. विश्व कप के लिहाज से पैट कमिंस के लिए आराम करना आवश्यक है.

World Cup 2023: ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने पुष्टि की है कि कप्‍तान पैट कमिंस कलाई की चोट से जूझ रहे हैं. एशेज सीरीज के आखिरी टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी करते समय पैट कमिंस असहज नजर आ रहे थे. रिपोर्ट्स हैं कि चोट के के चलते कमिंस भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

जॉर्ज बैली ने एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए 18 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि पैट कमिंस को 6 सप्‍ताह रिहैब में लगेंगे और वो विश्व  कप से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.

जॉर्ज बैली ने कहा -

वहीं प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा कि, "कमिंस को बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी है और उन्‍हें 6 सप्‍ताह रिहैब करना होगा. विश्व कप के लिहाज से पैट कमिंस के लिए आराम करना आवश्यक है. ऑस्‍ट्रेलिया को विश्व कप से पहले कई मुकाबले खेलने हैं जो कि मजबूत तैयारी के लिए पर्याप्‍त हैं."

प्रमुख चयनकर्ता ने विश्व कप के लिए चुनी गई टीम के बारे में कहा कि, "सीमित ओवर क्रिकेट में इस टीम ने पिछले कुछ सालों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. इस ग्रुप में काफी मात्रा में शैली और अनुभव है, जिसकी आपको विश्व कप में आवश्यकता होगी."

मार्नस लाबुशेन को नहीं मिली जगह -

आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने सोमवार 7 अगस्त को एकदिवसीय विश्व कप के लिए 18 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है. ऑस्‍ट्रेलिया ने मध्य क्रम के प्रमुख बल्‍लेबाज मार्नस लाबुशेन को नजरअंदाज कर दिया है.

ऑस्‍ट्रेलिया का वनडे वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड -

पैट कमिंस (कप्‍तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एडम जंपा, तनवीर संगा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस.

calender
07 August 2023, 03:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो