World Cup 2023, Chepauk Stadium: गुरूवार 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज होने जा रहा है. लेकिन इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल भारत के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में माना यह जा रहा है कि विश्व कप के कई मैचों में बारिश खलल डाल सकती है.

इस दौरान तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने विश्व कप मुकाबलों के दौरान बारिश से निपटने के लिए एक खास इंतजाम किया है. वहीं भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज चेन्नई से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.

बारिश से निपटने के लिए खास इंतजाम -

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने एक खास इंतजाम किया है. तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने 4 नए सुपर सोपर्स की चेपॉक स्टेडियम में व्यवस्था की है.

अगर विश्व कप मुकाबलों के दौरान चेन्नई में बारिश होती है, तो इन सुपर सोपर्स की सहायता से पानी को जल्द निकाल खेल शुरू किया जा सकता है. वहीं माना यह जा रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के दिन चेन्नई में बारिश हो सकती है. लेकिन अब तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने बारिश से निपटने के लिए खास इंतजाम कर लिया है.

चेन्नई में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच -

गौरतलब हो कि विश्व कप में भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाना है.

दरअसल इस समय चेन्नई समेत भारत के दक्षिणी हिस्से में लगाातर बारिश का दौर जारी है. वहीं इस बारिश का असर भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले पर भी पड़ सकता है. इस वजह से चेपॉक स्टेडियम में तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने 4 नए सुपर सोपर्स की व्यवस्था की है.