World Cup 2023: तमाम विवादों के बाद लाइन पर आया पाकिस्तान, विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए सरकार ने दी मंजूरी
World Cup 2023: इस बार एकदिवसीय विश्व कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना है. इस बीच पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल पाकिस्तानी सरकार विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने के लिए राजी हो गई है.
Pakistan Cricket Team In world Cup 2023: इस बार एकदिवसीय विश्व कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना है. इस बीच पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल पाकिस्तानी सरकार विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने के लिए राजी हो गई है. इस तरह पकिस्तान क्रिकेट टीम को पाकिस्तानी सरकार से हरी झंडी मिल गई है.
इस बाबत पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि हम राजनीति के साथ खेल को मिलाना नहीं चाहते हैं. इस वजह से हमने विश्व कप के लिए अपनी टीम भेजने का फैसला किया है. जिसका आयोजन भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है.
Pakistan cricket team granted permission by government to participate in ICC Cricket World Cup 2023 in India
— ANI Digital (@ani_digital) August 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/ciq3vBoJPt#Pakistan #ICCCricketWorldCup2023 #INDvsPAK #cricket pic.twitter.com/vKnqcYGogM
पाकिस्तान सरकार ने कहा -
वहीं पाकिस्तान सरकार ने विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम भारत भेजने के फैसले पर कहा कि, "हमने हमेशा खेल और राजनीति को अलग-अलग रखा है. हम नहीं चाहते कि भारत के साथ हमारे राजनीतिक रिश्तों से खेल पर कोई असर हो. हमारा फैसला जिम्मेदाराना और सकारात्मक है, जबकि भारत अपने अड़ियल रवैये पर कायम है. भारत को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया." बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर चिंता व्यक्त की है.
पाकिस्तान ने आगामी ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम भारत भेजने का फैसला किया है: पाकिस्तान विदेश मंत्रालय pic.twitter.com/LRrrZfPkxk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
हम भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं -
बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि, "हम भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर चिंतित हैं. इस बाबत हमने ICC को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है. साथ ही इस मसले पर भारतीय संबंधित ऑथोरिटी से भी हमारी बात हुई. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूरी सुरक्षा व्यवस्था मिलेगी."
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना है. इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.