World Cup 2023: अहमदाबाद पहुंची पाकिस्तान की टीम, 14 अक्टूबर को भारत से होगी भिड़ंत

World Cup 2023: शनिवार 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. बहरहाल इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है.

World Cup 2023, Pakistan Cricket Team Reached Ahmedabad: शनिवार 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. बहरहाल इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम अहमदाबाद पहुंच गई है.

वायरल हुआ वीडियो -

गौरतलब हो कि विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला गया था. वहीं अब इस मैदान पर शनिवार 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है. वहीं क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है.

इस बीच बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा, वहीं टॉस आधे घंटे पहले 1:30 बजे होगा.

न्यूजीलैंड अंक तालिका में शीर्ष पर कायम -

बता दें कि भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी. वहीं आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को मात दी थी.

इसके बाद दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को शिकस्त दी थी. फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है. वहीं पाकिस्तानी टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान है. जबकि भारतीय टीम 2 अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है.

calender
11 October 2023, 07:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो