World Cup 2023: विश्व कप को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बयान, बोले- 'उम्मीद है ये ट्रॉफी हम उठाएंगे'
World Cup 2023: इस बार क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारतीय सरजमीं में होगा. ऐसा पहली बार है जब भारत एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी पूरी तरह से कर रहा है.
ICC World Cup 2023: इस बार क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारतीय सरजमीं में होगा. ऐसा पहली बार है जब भारत एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी पूरी तरह से कर रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम मजबूत दावेदारी पेश करेगी. दुनिया में किसी भी कोने में विश्व कप हो रहा हो, सबसे ज्यादा फैंस आपको भारतीय ही नजर आएंगे.
अब जब विश्व कप भारत में हैं तो आप समझ सकते हैं कि क्रेज कितना ज्यादा होगा, फैंस का समर्थन कैसा रहने वाला है. कप्तान रोहित शर्मा ने ICC मीडिया से बात करते हुए विश्व कप को लेकर कई बातें कहीं. रोहित की विश्व कप ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही है.
Indian captain Rohit Sharma with the ICC World Cup 2023 Trophy.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2023
A beautiful picture. pic.twitter.com/UyaAg1r9Y7
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलेगी, ये सीरीज भारत की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अहम होगी. विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ है.
रोहित शर्मा ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रोहित शर्मा को पूरा विश्वास है कि विश्व कप में फैंस का पूरा समर्थन मिलने वाला है. फैंस के सामने खेलने का अनुभव भी बेहद शानदार होने वाला है.
उम्मीद है ये ट्रॉफी हम उठाएंगे -
ICC से बातचीत में रोहित शर्मा ने विश्व कप ट्रॉफी को लेकर कहा "विश्व कप ट्रॉफी इतने करीब से नहीं देखी. साल 2011 में भारतीय टीम विश्व कप जीती, उस टीम का मैं हिस्सा नहीं था. इस ट्रॉफी का एक इतिहास है, कई यादें हैं, ट्रॉफी बहुत ही सुंदर लग रही है और आशा करते हैं कि हम इसे इस बार जीतेंगे."
बता दें कि विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है तो फैंस बड़ी संख्या में आएंगे, ये बात तय है. वैसे लोग अभी से होटल आदि बुकिंग देखने लगे हैं, फैंस टिकट का इंतजार कर रहे हैं.
रोहित शर्मा ने इसे लेकर कहा कि, "जानता हूं कि जहां, जिस मैदान पर हम खेलेंगे वहां काफी फैंस पहुंचेंगे. 12 साल बाद विश्व कप भारत में हो रहा है, सभी इसको लेकर काफी उत्सुक हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैं भी इन सभी स्टेडियम में खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं."